एंटी करप्शन टीम में चौकी इंचार्ज व सिपाही को 20 हजार घूस लेते हुए गिरफ्तार किया - धनियांमऊ बदलापुर जौनपुर

THE ULLU TV

बदलापुर*सरायहरखू गांव में एक किसान से पड़ोसी द्वारा रोके गये मकान को बनवाने के नाम पर 25 हजार में तय हुआ था सौदा
बदलापुर भ्रष्टाचार निवारण वाराणसी की टीम ने गुरुवार की अपराह्न चौकी इंचार्ज धनियामऊ व उनके एक सिपाही को 20 हजार रुपए घूस लेते समय रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने चौकी इंचार्ज व सिपाही को बदलापुर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

चौकी क्षेत्र के सरायहरखू गांव निवासी जयशंकर यादव का पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा था। जिसके चलते पड़ोसी ने पीड़ित का मकान बनाने से रोक दिया था। मकान बनवाने के नाम पर चौकी इंचार्ज झिल्लू राम निवासी नेगुरा थाना धानापुर जनपद चंदौली व आरक्षी सूर्य प्रकाश निवासी सिकंदरपुर जनपद बलिया ने 50 हजार रुपये की मांग किया था। बाद में 25 हजार में सौदा तय हुआ था। पीड़ित ने मामले की सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह को दिया। टीम ने शिकायत कर्ता को 20 हजार रुपये केमिकल लगाकर दे दिया। एंटीकरप्शन टीम के निरीक्षक व आरक्षी चौकी के आसपास सादे ड्रेस में घात लगाकर बैठ गये। जैसे ही जयशंकर ने केमिकल लगी नोट चौकी इंचार्ज के हाथ में दिया तो एंटीकरप्शन की टीम ने चौकी इंचार्ज व आरक्षी को दबोच लिया। 
https://twitter.com/ACOUPPolice/status/1786008848689467600?t=6YIfBjdvlzBT0BohemMNLA&s=19

गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक नीरज सिंह, अजीत सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार राय, विशाल उपाध्याय, चंदन उपाध्याय, सूरज गुप्त, मुकेश पांडेय, पुनीत सिंह, मुकेश यादव, विनोद, विनय रहे‌।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top